🕉️ रुद्राभिषेक पूजा सामग्री सूची (Rudrabhishek Puja Samagri List) 🔸 अभिषेक हेतु सामग्री (Abhishek Items): गंगाजल / शुद्ध जल दूध दही घी (शुद्ध देसी) शहद (मधु) शक्कर या मिश्री पंचामृत (ऊपर की पाँचों सामग्रियों को मिलाकर बनाया जाता है) नारियल पानी (वैकल्पिक) इत्र या गुलाबजल शिवलिंग (यदि घर पर कर रहे हैं) 🔸 पूजा सामग्री (Puja Samagri): बिल्वपत्र (बेलपत्र) – त्रिपत्र वाला, साफ और साबुत धतूरा फल / पुष्प भांग के पत्ते अकौड़ा / अर्क के फूल और पत्ते सफेद पुष्प (कुंद, चमेली, आदि) रक्त पुष्प (लाल फूल) फल (5 प्रकार) नारियल अगरबत्ती और धूपबत्ती कपूर दीपक (घी का) रुई की बाती चंदन कुमकुम / रोली हल्दी (गौरी पूजन हेतु) अक्षत (चावल) पान के पत्ते सुपारी लौंग, इलायची कलावा (मौली धागा) घंटी (घण्टा) 🔸 विशेष वस्तुएं (Other Useful Items): शिव पंचाक्षरी मंत्र – “ॐ नमः शिवाय” का जप करें रुद्राष्टाध्यायी / रुद्राभिषेक पाठ की पुस्तक आसन (पूजक के लिए व शिवलिंग के नीचे रखने हेतु) थाली, कलश, चम्मच, लोटा आदि पूजन बर्तन पोलीथिन/पात्र जल निकासी हेतु (घरों में उपयोगी) प्रसाद (खीर, फल, पंचमेवा या मिठाई) शुद्ध वस्त्र (सफेद/पीले/गेरुए) 📿 रुद्राभिषेक विधि (संक्षेप में): पूजन स्थान और शिवलिंग की सफाई करें शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें शुद्ध जल व गंगाजल से स्नान कराएं बिल्वपत्र, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पण करें
Techive ©2021 All rights reserved